नए लुक के साथ भारत में लांच हुई हिमालयन बुलेट, जानिए ये है कीमत

रायल एनफील्ड हिमालयन डुअल चैनल एबीएस से लैस है, लेकिन इस बाइक में एक खास स्विच से बंद और शुरू होने वाला ‘स्विचेबल एबीएस’ फीचर है.

 

इसके जरिए पिछले पहिए के एबीएस को डिएक्टिवेट किया जा सकता है. यह फीचर हाई परफॉर्मेंस एडवेंचर बाइक्स में होता है. एडवेंचर बाइकिंग के शौकीन इसके जरिए पिछले पहिए को लॉक करके उबड़ खाबड़ रास्तों में स्लाइडिंग का आनंद उठाते हैं.

इसके अलावा, इस बाइक में हैजार्ड लाइट स्विच, बेहतर ब्रेक मैकेनिज्म और नया साइड स्टैंड है.रायल एन्फील्ड हिमालयन लॉन्च हो चुकी है.

बीएस-6 प्रदूषण मानक वाले इंजन से लैस इस बुलेट में कई नए फीचर्स हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,86,811 रुपए है. यह बाइक डुअल टोन कलर विकल्पों में मौजूद है.

बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. न्यू रायल एनफील्ड का इंजन 411 सीसी का है. यह इंजन सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है.

जो 24.3 बीएचपी की ताकत और 32 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है. 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली 2020 हिमालयन बाइक रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 डुअल चैनल एबीएस के बाद दूसरी ऐसी मोटरसाइकिल है, जो बीएस-6 मानक के अनुरूप है.