BMW G310R की फर्स्ट सर्विस का चार्ज सुनकर उड़े लोगो के होश

BMW Motorrad India ने जून 2018 में G310Rऔर G310GS की प्रीबुकिंग शुरू करके इसके प्रशंसकों के लम्बे इंतजार पर विराम लगाया था. ये दोनों बाइक्स TVS Motor Company द्वारा उनके Hosurवाले प्लांट पर ही निर्मित हुई है. G310Rकी कीमत है Rs 3.78 लाख और G310GS की कीमत है Rs 4.35 लाख.

Image result for BMW G310R

क्योंकि ये भारत में निर्मित हुई है इसलिए लोगों को उम्मीद थी कि इसकी कीमत उचित ही रहेगी. दूसरे USA की तुलना में कीमत काफी ज्यादा है.

आश्चर्य की बात तो ये है कि महंगी होने के बावजूद इनकी सेल्स काफी अच्छी रही. पर इन entry level BMW बाइक्स की मेंटेनेंस तो सफेद हाथी पालने जैसी है.G310R के एक ओनर ने तो इसकी पहली सर्विस का बिल भी शेयर कर दिया है. टैक्स सहित ये बिल Rs 9,200 का है.

आपको ये बात काफी हास्यास्पद और अविश्वसनीय लग रही होगी पर खुद इसकी डिटेल्स देख लीजिये- BMW running-in check की कीमत है Rs 1,793; बाइक की क्लीनिंग की कोस्ट Rs 1,569; इंजन आयल की कीमत Rs 1,996; चैन स्प्रे की कीमत Rs 1,462; चैन क्लीनिंग Rs 1,165. अब हुआ ना विश्वास.

BMW G310R एक street naked बाइक है. ये दोनों ही बाइक्स Cosmic Black, Racing Red and Pearl White Metallic color options में उपलब्ध हैं. इसके आकर्षक लुक्स में एक chunky fuel tank, large silencer, Michelin tyres के साथ अटेच्ड alloy wheels प्रमुख है. इसकी सीटिंग काफी आरामदायक है जिससे राइडर को raised ride position और raised tail fairings मिलती हैं.

BMW G310R के फ्रंट में upside down telescopic forks और पीछे की ओर adjustable monoshock हैं. ABS तो है ही. पर खास बात है इसकी braking 300mm front disc और240mm rear discसे होती है.

2018 BMW G310R और G310GS एक ही इंजन से पॉवर की गई है. 313cc, liquid cooled, single cylinder, 4 valve DOHC का ये शक्तिशाली इंजन 34 bhp power at 9,500 rpmऔर 28 NM torque at 7,500 rpm पर उत्पादित करता है. ये 6 speed transmission से लैस है.