My CityUtter Pradesh

अपनी ही सरकार पर बरसे भाजपा विधायक नंद किशोर, बोले-जनता की आवाज उठाने पर अधिकारी करते हैं दुर्व्यवहार

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में मंगलवार को भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया। अधिकारियों पर कई बड़े आरोप लगाए। कहा कि प्रदेश में लगातार एक नैरेटिव सेट किया जा रहा है। जनहित की बात करने पर मुझे हटाने के लिए विधायकों से अभियान चलवाया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत और जनता के साथ अन्याय है।

गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार करने में लिप्त हैं। इसका दुष्प्रभाव यह है कि जब कोई विधायक जनता की बात अधिकारी से कहता है तो अधिकारी उसकी बात न सुनकर दुर्व्यवहार करते हैं। मीडिया उस बात को लेकर जनप्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के विरोध के रूप में स्थापित करता है। प्रदेशभर के विधायक एवं जनता इस षडयंत्र से त्रस्त है।

जनहित की बातों को भी अधिकारी सिद्ध कर देते गलत
उन्होंने आगे कहा कि मेरे साथ अधिकारियों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार करने का कारण सिर्फ जनता की आवाज उठाना है। अधिकारी मुख्यमंत्री को मुझे उनका विरोधी बताकर मेरी जनहित की बातों को भी गलत सिद्ध कर देते हैं। यदि मैं कुछ भी गलत कह रहा हूं तो मेरा नारको टेस्ट कराया जा सकता है। मीडिया से निवेदन है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते मेरे साथ हो रहे अन्याय की सच्चाई को दिखाने में मेरी मदद करें।

Related Articles

Back to top button