BJP संसदीय दल की मीटिंग आज, जानिए पीएम मोदी करेंगे इन मुद्दों पर बात

बीजेपी की संसदीय दल की मीटिंग (BJP Parliamentary Party Meeting) मंगलवार को संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में जारी है. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आदि जैसे महान नेता पहुंचे.

पिछली संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी ने बोला था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के दौरान सभी को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए. वहीं, भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने बताया था कि पार्टी सांसदों ने पीएम  पार्टी अध्यक्ष का जीत पर अभिनंदन किया.

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों सदनों के करीब 380 बीजेपी सांसदों को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने  संसद में चर्चा में सक्रियता से भाग लेने के लिए भी बोला था. यह मीटिंग संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई थी.

बिना आडवाणी, जोशी  सुषमा की मौजूदगी में हुई थी पिछली बैठक

कई दशकों बाद यह पहला मौका आया था जब बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी  सुषमा स्वराज जैसे नेता उपस्थित नहीं थे. दरअसल, बीजेपी के ये तीनों वरिष्ठ नेता, संसद के किसी भी सदन के मेम्बर नहीं है, इसी के चलते संसदीय दल की मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं.