महाराष्ट्र : शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजित पवार ने किया ये कारनामा, कहा बंद हो वो…

महाराष्ट्र में महीने भर चली सियासी खींचतान के बाद शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

सरकार में दो डिप्टी मुख्यमंत्री बनाने पर भी वार्ता चल रही है, जो एनसीपी  कांग्रेस पार्टी से होंगे. इन दो नामों पर अंतिम फैसला अभी तक नहीं हुआ है. तीनों पार्टियों में इस मामले पर चर्चा जारी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष पद की मांग रखी है, जिसे शिवसेना  एनसीपी ने मंजूर कर लिया है.

महाविकास अघाड़ी में आखिरी चरण में यह तय हो रहा है कि तीनों पार्टियों के कितने मंत्री कैबिनेट में रहेंगे. इनमें से किस-किस को उद्धव के साथ शपथ ग्रहण कराइ जाएगी. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना के 16, एनसीपी के 14  कांग्रेस पार्टी के 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले NCP नेता अजित पवार ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है. जिसके बाद से प्रदेश में अटकलें तेज हो गईं हैं. हालांकि पार्टी प्रवक्ता ने बताया है कि, ‘अजित पवार सम्पर्क से दूर नहीं गए हैं. उन्होंने जानबूझकर अपना मोबाइल बंद कर दिया है, ताकि लगातार आ रही कॉल से छुटकारा मिल सके. वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

वहीं डीएमके चीफ एमके स्टालिन मुंबई पहुंच चुके हैं. स्तालिन आज शिवसेना  ‘महा विकास अघाड़ी’ के नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में प्रदेश की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए मुंबई आए हैं.