जेल जाने से पहले पुलिस से कही ये बात, वीकेंड पर मुस्कान करती थी ये काम!

मेरठ: मेरठ में हुए सौरभ के कत्ल की दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई हैरत में है। मुस्कान और साहिल के पड़ोसियों को दो दिन बाद तक भी यकीन नहीं हो रहा कि ये दोनों इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देंगे। इस हत्याकांड की चर्चा पूरे शहर में होती रही। सोशल मीडिया पर भी सौरभ हत्याकांड छाया रहा। देश भर के लोग यहां शहर से रहने वाले अपने परिचितों और रिश्तेदारों से इस हत्याकांड के बारे में जानकारी लेते रहे।
ब्रह्मपुरी में घटनास्थल के पास रहने वाली राधा गोयल ने बताया कि मुस्कान यहां मकान में बेटी के साथ रहती थी। करीब ढाई साल से ये यहां किराये पर रहते थे। मुस्कान किसी से बात नहीं करती थी। बेटी को छोड़ने स्कूल जाती थी। सौरभ को फरवरी के आखिर में पहली बार देखा तो पता चला कि यह मुस्कान का पति है। हां, साहिल रोजाना यहां आता था। राधा के अलावा निशा तोमर, विकास आदि भी जघन्य हत्याकांड से हैरत में हैं।
साहिल के किरायेदार पवन शर्मा, पड़ोसी योगेश जैन, शेखर को भी यकीन नहीं हुआ कि वह ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम देगा। साहिल के पकड़े जाने पर अपने मायके से बुधवार को लौट कर आई उसकी नानी पुष्पा का भी कहना है कि उसे यकीन नहीं हो रहा कि साहिल ऐसा करेगा। इस घटना के बाद बुधवार को भी घटनास्थल वाली लगी में सन्नाटा पसरा रहा। मकान में पुलिस का ताला लगा हुआ है। पूरे शहर में इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही।