Bajaj Discover 125 और नई Hero Super Splendor में कौनसी बाइक है आपके लिये बेस्ट, यहाँ जानिये

Hero और Bajaj की दो ऐसी बाइक्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 65,000 रुपये से भी कम। इनमें Bajaj Discover 125 और New Hero Super Splendor शामिल हैं। इन दोनों ही बाइक्स में 125 सीसी का इंजन दिया गया है और ये दोनों ही भारत में एक लोकप्रिय बाइक्स हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप इन दोनों बाइक्स में अपने पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर,

परफॉर्मेंस

  • Bajaj Discover 125 में 124.6 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • New Hero Super Splendor में 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11.3 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग फीचर्स

  • Bajaj Discover 125 के ड्रम वेरिएंट के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। बात करें डिस्क वेरिएंट की तो Discover 125 के फ्रंट में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। जबकि, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • नई Hero Super Splendor के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इनके रियर में भी 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

Bajaj Discover 125 और नई Hero Super Splendor के रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

डायमेंशन

  • Bajaj Discover 125 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1085 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1305 मिलीमीटर है।
  • New Hero Super Splendor की लंबाई 2008 मिलीमीटर, चौड़ाई 740 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1262 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लियरेंस 162 मिलीमीटर है।

कीमत

Discover 125 CBS के ड्रम वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 58,752 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 62,253 रुपये है।

New Hero Super Splendor की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 60,750 रुपये है।