CrimeUtter Pradesh

केरला एक्सप्रेस में मिला रुपयों से भरा बैग, 500-500 के इतने नोट…पुलिसकर्मी गिनते-गिनते हांफ गए

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की स्कार्ट टीम उस समय हैरान रह गई, जब केरला एक्सप्रेस में उसे एक लावारिश बैग मिला। उस बैग को खोलकर देखा गया, तो टीम हैरान रह गई। ये बैग 500-500 के नोटों की गड्डियों से भरा हुआ था। टीम ने बोगी में मौजूद यात्रियों से इस बैग के बारे में पूछताछ भी की, लेकिन किसी ने नहीं बताया कि ये बैग किसका है और यहां कैसे आया।

आगरा कैंट जीआरपी की स्कार्ट टीम बुधवार को केरला एक्सप्रेस में चेकिंग कर रही थी। ट्रेन में एक बैग रखा हुआ था। पूछने पर बैग किसका है, इस संबंध में किसी ने नहीं बताया। जीआरपी की स्कार्ट टीम ने बैग को उतार लिया। आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी थाने में बैग चेक किया गया। बैग 500 के नोटों की गड्डियों से भरा था।

जीआरपी ने इस बैग से नोटों की गड्डियों को निकाला और उसके बाद इन्हें गिनना शुरू किया गया। नोटों की गिनती करते-करते पुलिसकर्मी भी परेशान हो गए। एक अनुमान के तहत करीब 25 से 30 लाख रुपये इस बैग में हैं। जीआरपी ने बताया कि जांच की जा रही है। ये बैग किसका है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक इस बैग को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना भी नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button