Utter Pradesh

बाबा जी दिल्ली जाएं और केशव जी संभाले यूपी… बीजेपी MLA ने बताया पॉलिटिकल प्लान

हरदोई:  गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश शनिवार को एक बार फिर मुरादपुर गांव में मन की बात कहकर चर्चा में आ गए हैं। मंच से बोले कि बाबा जी दिल्ली चले जाएंगे और केशव जी यूपी संभाले। विधायक ने मंच पर आते ही स्वागत भाषण से पहले पानी पीते हुए कहा कि स्वास्थ्य खराब है, इसलिए बोतल से पानी पी रहा हूं। कहा कि बिरादरी वाला आइटम न समझना। कहा कि मन में आया वह मंच से भी कह दिया।

बाबा जी दिल्ली चले जाएं और केशव जी यूपी संभाले। कहा कि जो कहता हूं वह पूरा भी होता है। बात को संभालते हुए बोले कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौर्य समाज के ही नहीं देश के नेता है। इन्हीं के सानिध्य में भाजपा जॉइन की थी। विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रथम बार के कार्यकाल में 125 सड़कें देने का काम किया। कहा कि सांसद के साथ मिलकर गोपामऊ क्षेत्र का विकास करा रहे हैं।

सरकार ने गोपामऊ क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज और पॉलिटेक्निक देने का काम किया है। कहा कि जनप्रतिनिधि से लेकर कार्यकर्ता तक की बात सुनते हैं। आने वाले समय में क्षेत्र की जनता और मौर्य समाज वोट के माध्यम से केशव जी का परचम लहराने का काम करेगा।

Related Articles

Back to top button