ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाडी को लोगो ने बोला ‘सुपरमैन’, जानिए ये है वजह

क्रिकेट के मैदान पर अकसर एक से बढ़कर एक कैच पकड़े जाते हैं, जो फैंस को कई वर्षों तक याद रहते हैं ऐसा ही एक कैच ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मार्श कप के दौरान मंगलवार को लपका गया

विक्टोरिया  साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच में युवा खिलाड़ी कैमरन वैलेंटी (Cameron Valente Catch) ने अपनी गजब की फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया कमेंटेटर्स ने तो वैलेंटी को सुपरमैन करार दिया

वैलेंटी का शानदार कैच
28वें ओवर में विक्टोरिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच  पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) क्रीज पर टिके हुए थे दोनों ने साउथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की नाक में दम किया हुआ था तभी इस ओवर की 5वीं गेंद पर वो कारनामा हुआ जिसे देख सब दंग रह गए साउथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को स्लोअर गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने मिड ऑफ के ऊपर से मारने की प्रयास की

इस फील्ड पोजिशन पर वैलेंटी (Cameron Valente) तैनात थे  उन्होंने हवा में जा रही गेंद को अपनी बाएं ओर कूदकर लपक लिया वैलेंटी के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है बता दें वैलेंटी का ये कैच उनकी टीम के लिए बड़ी कामयाबी था, क्योंकि पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर जमें हुए थे  उन्होंने 75 गेंद में 87 रन बना डाले थे