मथुरा में अब लोग ATM से नहीं निकाल सकेंगे पैसा, जानिए ये है वजह

कृष्ण नगरी वृन्दावन में इन दिनों आवारा जानवरों का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है सड़कों पर बेख़ौफ़ घूमने आवारा सांड (Stray Bull) किसी भी समय, कहीं भी लड़ जाते हैं
जिसकी बजह से कोई न कोई चोटिल हो ही जाता है ऐसा ही कुछ शुक्रवार को देखने को मिला वृन्दावन (Vrindavan) परिक्रमा मार्ग पर दो आवारा सांड आपस में लड़ (Bull Fight) गए
 नीम करौरी आश्रम के पास हुई सांडों की जंग कुछ देर में विकराल हो गई सांड लड़ते-लड़ते वहां बने पीएनबी बैंक के एटीएम (ATM) तक पहुंच गए सांड लड़ते-लड़ते एटीएम का गेट तोड़ते हुए अंदर जा घुसे एटीएम में लगे शीशे का गेट टूटकर चकनाचूर हो गया अंदर का ढांचा भी पूरी तरह से हिल गया

सांडों की लड़ाई की वजह से मौके पर उपस्थित लोग खुद को बचाने में लग गए इस बीच कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए गुस्साए सांडों पर पानी फेंका जिसके बाद दोनों सांड वहां से भाग गए लेकिन इस बीच एटीएम की शक्ल-सूरत बिगड़ चुकी थी शीशे के गेट पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका था एटीएम के अंदर भी नुकसान हुआ है हालांकि एटीएम मशीन को कोई नुकसान नहीं हुआ

मौके पर उपस्थित एक चश्मदीद नवल ने बताया कि दो सांड लड़ते-लड़ते एटीएम में जा घुसे जिसकी वजह से शीशे का टूट गया इसके बाद जब सांडों पर पानी फेंका गया तो वह शांत होकर भागे गए बताते चलें कि मथुरा-वृन्दावन में आवारा सांड आए दिन लोगों के लिए आतंक का पर्याय बने हुए हैं