उपमुख्यमंत्री का पद मिलते ही अजीत पवार ने दिया बड़ा बयान, कहा शरद पवार तो एक…

एनसीपी (NCP) से बगावत कर चुके अजीत पवार (Ajit Pawar) को एनसीपी के बड़े-बड़े धुरंधर मनाने में नाकाम रहे हैं एनसीपी के दो बड़े नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil)और दिलीप वलसे ने रविवार को अजित पवार से मुलाकात की लेकिन अजित अपने रुख पर कायम कर रहें यहां तक की फोन पर शरद पवार (Sharad Pawar) से बता करने के लिए भी अजित पवार तैयार नहीं हुए

रविवार को जयंत पाटिल  दिलीप वलसे अजित पवार के घर गए दोनों की अजित पवार से बैठक करीब दो घंटे तक चली सूत्रों के मुताबिक पाटिल  वलसे ने उनसे बोला कि अगर वह अब भी लौट आते हैं तो सबकु अच्छा हो जाएगा

सूत्रों के मुताबिक अजित पवार को बताया गया उनके साजने शरद पवार दुखी है अजित से फोन पर शरद पवार से बात करने को भी बोला गया जयंत पाटिल ने बोला कि वे खुद अपने अपने से शरद पवार का नंबर मिला देंगे लेकिन अजित पवार ने मना कर दिया

अजित पवार ने मीटिंग के दौरान एनसीपी नेताओं से वादा किया कि उनके पास भाजपा के साथ मिलकर सदन में बहुमत साबित करने का मास्टर प्लान तैयार है

गौरतलब है कि गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार प्रातः काल आठ बजे भाजपा (bjp) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ दिलवाई एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली