National

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, 12 अक्तूबर बांद्रा में हुई थी राकांपा नेता की हत्या

मुंबई:मुंबई पुलिस ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के मामले में एक और गिरफ्तारी की। मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि एक और आरोपी को पकड़ा गया है। हालांकि, उन्होंने इस गिरफ्तारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

बाबा सिद्दीकी (66 वर्षीय) को 12 अक्तूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के पीछे जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को इस मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button