उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की बात

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर हालात के बारे में बातचीत की.

दूसरी तरफ, वेदर.कॉम की भविष्यवाणी के अनुसार पाकिस्तान के पास समुद्र में बन रहे विक्षोभ के चलते गर्मी के इस मौसम में उत्तरी भारत में बारिश के हालात बन रहे हैं.

चक्रवात और पश्चिमी डिस्टरबेंस (Western Disturbance & Cyclonic Circulation) के चलते अगले पांच दिनों में उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में मौसम का मिज़ाज अलग रह सकता है.

खास तौर पर उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने (Cloud Burst in Dev Prayag) की घटना के बाद भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी जा रही है.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर काशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल जैसे इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही अन्य राज्यों में भी मौसम संबंधी चेतावनियां जारी की गई हैं.