National

तमिलनाडु में एआई तकनीक से हाथियों की सुरक्षा में आई क्रांतिकारी सफलता, 2,500 हाथियों को बचाया

तमिलनाडु में हाथियों की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक बेहद प्रभावी साबित हुई है। राज्य के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग के अनुसार कोयंबटूर के मदुक्कराई वन क्षेत्र में स्थापित एआई आधारित प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अब तक 2,500 से अधिक जंगली हाथियों को बचाने में मदद की है।

वन विभाग ने दी जानकारी
वन विभाग ने बताया कि इस परियोजना की शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी। मार्च 2025 में इसकी समीक्षा की गई, जिसमें यह सामने आया कि यह प्रणाली लगातार प्रभावी रूप से काम कर रही है। एआई संचालित इस प्रणाली ने अब तक 5,011 अलर्ट जारी किए और 2,500 हाथियों को सुरक्षित ट्रैक पार करने में सहायता प्रदान की।

ऐसे काम करती है एआई प्रणाली
प्रणाली के तहत ए और बी रेलवे ट्रैक पर 12 ई-निगरानी टावर लगे हैं, जिनमें हाई रिजाल्यूशन कैमरे लगे हैं। यह लगभग एक किमी क्षेत्र कवर करते हैं और 360 डिग्री घूम सकते हैं। कैमरे हाथियों को ट्रैक करते हैं और नियंत्रण कक्ष को अलर्ट भेजते हैं। वन विभाग के गश्ती दल और रेलवे लोको पायलट को अलर्ट मिलते ही सकि्रय हो जाते हैं और हाथियों को सुरक्षित ट्रेक पार कराते हैं।

Related Articles

Back to top button