Utter Pradesh

आतंकी हमले के बाद एक्शन में सरकार, चार पाकिस्तानी महिलाओं को निकाला; रोते-रोते गईं सभी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में आ गई है। विजिटर वीजा पर आई पांच पाकिस्तानी महिलाओं में से चार को गुरुवार को बुलंदशहर से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया। इस दौरान सभी महिलाएं रोती हुई नजर आईं।

अपने रिश्तेदारों के यहां आई थीं पांचो महिलाएं
पाकिस्तान से आई पांचों महिलाएं अपने रिश्तेदारों के यहां आई थीं। एलआईयू की टीम ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा है। सरकार द्वारा वापस न लौटने पर संबंधितों को वीजा कैंसिल करने के आदेश दिए गए थे। उसी के मद्देनजर इन महिलाओं को पाकिस्तान भेजा गया है।

बुलंदशहर से बाघा-अटारी बॉर्डर के लिए रवाना हुईं
चार महिलाओं को बुलंदशहर से बाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया है। इनकी पहचान रुदाबा, नौशाबा, खालिदा और सबाहत के तौर पर हुई है।

दो मासूमों को भेजा जाएगा पाकिस्तान
गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र में शॉर्ट टर्म वीजा पर पाकिस्तान से आए दो बच्चों को वापस भेजा जाएगा। विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) दिल्ली से जिले की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को कैला भट्ठा कालोनी में शॉर्ट टर्म वीजा से आए दो बच्चों की जानकारी मिली है। टीम ने दोनों बच्चों का सत्यापन कर एफआरआरओ को रिपोर्ट भेज दी है। बताया गया कि दोनों बच्चों की उम्र तीन और पांच वर्ष है। उनकी मां भारतीय मूल निवासी है जबकि पिता पाकिस्तानी है।

Related Articles

Back to top button