Utter Pradesh

बड़े भाई के निधन के बाद छोटे भाई से हुई थी शादी, परिजन बोले…

बाराबंकी: बाराबंकी के दरियाबाद क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सोमवार सुबह नियाज की नवविवाहिता पत्नी शहनाज बानो (28) की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। मृतका की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी। पुलिस के पहुंचने पर शव घर की पहली मंजिल के कमरे में बेड पर पड़ा मिला जबकि ससुरालियों ने फंदे से लटक कर मौत होना बताया।

शहनाज के मायके सुबेहा के बद्दी इस्लामपुर गांव निवासी पिता मोहम्मद शब्बीर के अनुसार बेटी की मौत की खबर उनको नहीं दी गई। मृतका के बड़े भाई सगीर ने बताया कि उनको अपनी ससुराल से सुबह सात बजे सूचना मिली। मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने मामला संदिग्ध देख हंगामा करना शुरू कर दिया। तब तक पुलिस पहुंच गई।

मृतका के बड़े भाई सगीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी छोटी बहन शहनाज को पति मोहम्मद नियाज और जेठानी शबनम ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या कर दी। बताया कि बहन शहनाज की शादी तीन वर्ष पहले नियाज़ के बड़े भाई निहाल के साथ हुई थी। निहाल की बीमारी से मौत के बाद दिसंबर 2023 में उसके छोटे भाई नियाज के साथ शहनाज का निकाह हो गया था।

निकाह के बाद से ही पति नियाज और जेठानी शबनम मृतका को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मायके पक्ष के लोगों के मुताबिक पति पत्नी में संबंध अच्छे नहीं थे। शहनाज कुछ दिनों पहले अपने मायके चली गई थी। इसी शनिवार को पति नियाज उसको विदा करवाकर घर लाया था।

पुलिस ने मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार सिरौलीगौसपुर शरद सिंह की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पति नियाज को हिरासत में लिया है। एसएचओ मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button