National

सैफ पर हमले के बाद अवैध बांग्लादेशियों पर शिकंजा, शिंदे बोले- कार्रवाई करेंगे; संजय राउत ने घेरा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से भारत में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई। दरअसल, सैफ पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिला अमिन फकीर एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसने सात महीने पहले भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। इसके बाद उसने पश्चिम बंगाल में के एक निवासी का आधार कार्ड इस्तेमाल कर सिम कार्ड प्राप्त किया और फिर मुंबई आकर काम की तलाश करने लगा। 16 जनवरी को वह सैफ अली खान के अपार्टमेंट में घुसा और उनपर चाकू से हमला किया। इस हादसे में अभिनेता बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि, उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे ठीक है। सैफ के स्वास्थ्य को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुभकामनाएं दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया।

 

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया
सैफ अली खान और भारत में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सैफ अली खान को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर फिल्म इंडस्ट्री में वापस आएंगे। जो भी इस घटना के पीछे है, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। महाराष्ट्र को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, कार्रवाई की जा रही है। हम अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अवैध कार्रवाई करेंगे।”

इस मामले में डीसीपी पूर्णिमा चौगुले ने कहा, “मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बांग्लादेशियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद यह अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा सामने आया है।”

संजय राउत ने बताया राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने कहा, “यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। केवल बांग्लादेशियों को ही नहीं भारत में अवैध रूप से आने वाले सभी विदेशियों को निर्वासित कर देना चाहिए। अमेरिका में 17,000 भारतीयों को निकाला जा रहा है। वे अवैध नहीं हैं, लेकिन फिर भी निकाले जा रहे हैं। भारत में जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री यानी देवेन्द्र फड़णवीस की है, इसलिए सांसद को उनके पास जाना चाहिए। लेकिन वे इन मुद्दों को हमेशा चुनाव के समय ही क्यों उठाते हैं?”

Related Articles

Back to top button