पीएम मोदी के बाद धोनी को मिली ये अहम जगह, कहा असली हकदार

पूर्व भारतीय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर भले ही कयासों का दौर चल रहा हो, किन्तु वह अब भी संसार में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली शख्सियतों में दूसरे नंबर पर हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी इस मुद्दे में शीर्ष पर हैं. भले ही 38 वर्ष के धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हों, किन्तु उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

इस वर्ष आईसीसी विश्वकप के बाद से ही धोनी क्रिकेट मैदान से दूर हैं, किन्तु देश में सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले पुरूषों की फेहरिस्त में उन्होंने विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. ‘यूगव’ के सर्वेक्षण के मुताबिक, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद देश में धोनी सर्वाधिक पसंद की जाने वाली शख़्सियतों में दूसरे जगह पर हैं.

इस सर्वेक्षण में 41 राष्ट्रों से लगभग 42,000 लोगों ने अपने मत दिये व देश में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले पुरूषों व स्त्रियों के दो वर्गों में अपने अपने चुनाव किए. सर्वेक्षण के मुताबिक, साल 2019 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने व सराहनीय शख्सियतों में नंबर एक पर हैं, जिन्हे 15.66 फीसद वोट मिले हैं, जबकि महिला वर्ग में स्टार मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम शीर्ष पर हैं.

पुरूष वर्ग में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद 8.58 फीसद वोटों के साथ धोनी हैं. इसके बाद रतन टाटा (8.02 फीसदी), बराक ओबामा(7.36 फीसदी) व बिल गेट्स (6.96 फीसदी) शामिल हैं.

भारतीय कैप्टन विराट कोहली इस सूची में सातवें जगह पर हैं, जिनका वोट फीसदी 4.46 है. विराट से आगे छठे नंबर पर सचिन तेंदुलकर 5.81 फीसदी हैं. वहीं महिला वर्ग में मैरीकॉम (10.36 फीसदी) टॉप पर हैं. वह दुनिया की शीर्ष 25 स्त्रियों में इकलौती भारतीय हैं.