अयोध्या के बाद अब इन दो बड़े मामलों पर कल न्यायालय सुनाएगी फैसला

अयोध्या जैसे जरूरी मुद्दे पर निर्णय सुनाने के कुछ ही दिन बाद सर्वोच्च कोर्ट एक बार फिर बड़ा निर्णय सुनाने वाला है गुरुवार को शीर्ष न्यायालय सबरीमाला टकराव  राफेल लड़ाकू विमान विमान सौदे पर अपना निर्णय सुनाएगा

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की प्रतिनिधित्व वाली बेंच कल प्रातः काल 10.30 बजे निर्णय देगी बता दें कि 17 नवंबर को CJI गोगोई सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उससे पहले वह बड़े मामलों पर निर्णय सुना रहे हैं

सबरीमाला मामला

केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में स्त्रियों के प्रवेश का टकराव बहुत ज्यादा समय से चल रहा है पिछले वर्ष उच्चतम न्यायालय ने इस मुद्दे में निर्णय सुनाते हुए 10 से 50 वर्ष की स्त्रियों के मंदिर में प्रवेश करने पर लगी रोक को हटा दिया था न्यायालय के इस निर्णय के बाद जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था  बाद में इसपर पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की गई थी अब शीर्ष न्यायालय इसी मुद्दे में अपना निर्णय सुनाएगा सबरीमाला में रिव्यू पेटिशन के कुल 64 मुद्दे थे

राफेल विवाद

लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल लड़ाकू विमान विमान सौदे का मुद्दा बेहद बड़ा रूप लेकर सामने आया था फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान लड़ाकू विमान खरीदने की प्रक्रिया में दो जनहित याचिका दाखिल की गई थीं, जिसमें करप्शन का आरोप लगाया गया था इसके अतिरिक्त लड़ाकू विमान के दाम, कॉन्ट्रैक्ट, कंपनी की किरदार पर सवाल उठाया गया था