CrimeUttar Pradesh

पति से विवाद के बाद बिजली टॉवर पर चढ़ी महिला, चार घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

लालापुर :  थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला गांव से गुजरने वाले हाई टेंशन तार के लिए बनाए गए टॉवर पर चढ़ गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन चार घंटे तक चले हाई प्रोफाइल ड्रामें के बाद महिला नीचे उतरी।गांव के भोले सिंह का उसकी पत्नी वंदना सिंह से सोमवार सुबह विवाद हुआ था। इसके बाद भोले घर से बाहर किसी काम से चला गया तो वंदना घर से निकली और पांच सौ मीटर दूर एक खेत में बने बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गई । खेत में मौजूद किसानों ने इसकी जानकारी गांव में दी, जैसे ही महिला की बिजली के टावर में चढ़ने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।

कुछ देर बाद लालापुर पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर एसीपी बारा संतलाल सरोज व थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को टावर से उतरने की मान मनौवल करने लगे। बारह बजे से टावर में चढ़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा चार घंटे तक चला। शाम चार बजे पुलिस वालों की मान मनौवल के बाद महिला उतरने लगी, कुछ दूर उतरने के बाद हाथ पांव फूल गये, तब पुलिस वालों ने टावर पर चढ़कर रस्सी के सहारे नीचे उतारा।

नीचे उतरते ही मौजूद पति भोले सिंह पर आरोप लगाने लगी पति रोज शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है, उधर पति ने कहा की रोज अवरगर्दी करती है मना करने पर मारपीट और मरने की धमकी देती है। वहीं ग्रामीणों की भीड़ के कारण गेहूं की फसल से तैयार खेत समतल हो गया।

Related Articles

Back to top button