Entertainment

शुरू हो गई ‘मुफासा द लायन किंग’ की एडवांस बुकिंग, शाहरुख खान और अबराम की आवाज सुनने का फैंस को इंतजार

‘मुफासा: द लायन किंग’ फिल्म की रिलीज 20 दिसंबर को होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है तो प्रशंसकों के पास जश्न मनाने का कारण है। फिल्म की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के बेटे अबराम ने मुफासा के बेटे को आवाज दी है।

शुरू हो गई एडवांस बुकिंग
साल 2019 में आई फिल्म ‘द लॉयन किंग’ के पिछले हिस्से पर आधारित है। इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दर्शक अब इस फिल्म की टिकट बुक कर अपनी सीट रख सकते हैं। फिल्म में अबराम के अलावा शाहरुख खान, आर्यन खान ने भी आवाज दी है।

‘मुफासा: द लायन किंग’, मुफासा की कहानी है। वह जंगल के प्राइड लैंड्स की बन जाती है। ये एक अनाथ शेर के बच्चे की कहानी है, एक अनाथ शावक कैसे राजा बन जाता है। इस कहानी को देखने के लिए बच्चे और उनके अभिभावक उत्साहित हैं। साथ ही शाहरुख खान के फैंस भी फिल्म को देखने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

इन भाषाओं में देखें फिल्म
फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ये फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए खान परिवार को चुना गया। वहीं, तमिल और तेलुगु भाषा में किसी अन्य कलाकार को चुना गया है। शाहरुख खान ने अपने बचपन से लेकर कामयाबी पाने तक के सफर को बहुत कुछ ‘मुफासा’ जैसा ही बताया है।

Related Articles

Back to top button