कुणाल कामरा के बयान पर बवाल जारी, उद्धव के बाद अब आदित्य ठाकरे ने भी किया कॉमेडियन का बचाव

मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में पक्ष-विपक्ष आपने सामने है। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन दलों के नेता कामरा के बयान से नाराजगी जताते हुए उनका विरोध कर रहे है। तो दूसरी ओर यूबीटी शिवसेना कुणाल कामरा के समर्थन में आ गई है। जहां यूबीटी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बाद अब उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी कामरा के बचाव में आ गए हैं।
कामरा के बचाव में आए आदित्य ठाकरे
शिवसेना-यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के बयान पर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने किसी का नाम नहीं लिया था, फिर भी एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने उसे देशद्रोही और चोर क्यों कहा? साथ ही उन्होंने सवाल किया कि यह निर्णय कब लिया गया कि कुणाल कामरा देशद्रोही और चोर हैं? आदित्य ने यह भी कहा कि जब कुणाल कामरा ने मोदी जी और उनकी पार्टी के बारे में भी टिप्पणियां की थीं, तब किसी ने भी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन अब जब उसने कुछ कहा, तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों ने उसे इस तरह की गाली-गलौच दी।
कामरा के विरोध में तोड़फोड़ पर भी बोले आदित्य
इसके साथ ही आदित्य ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने नागपुर में तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान की भरपाई करने की बात कही थी, तो क्या कल होने वाली तोड़फोड़ की भरपाई भी की जाएगी? आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री से यह अपील की कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि असल में उन्हें कौन कम आंक रहा है… क्या यह विपक्ष है या उनके अपने दोस्त?
कामरा को माफ़ी क्यों मांगनी चाहिए?- आदित्य
साथ ही कामरा के माफी मांगने की बात पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि कुणाल कामरा को क्यों माफी मांगनी चाहिए?, उन्होंने एकनाथ शिंदे की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर एकनाथ शिंदे देशद्रोही और चोर हैं तो कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। हालांकि आदित्य ने ये भी कहा कि इसके लिए पहले एकनाथ शिंदे को पहले जवाब देना चाहिए कि वह देशद्रोही और चोर हैं या नहीं।