Activa को इस बाइक ने पछाड़ा, बनी देश की सबसे ज्यादा…

स्प्लेंडर की 1,93,726 यूनिट्स बिकीं हैं. बाइक की बिक्री में दिसंबर 2018 के मुकाबले 8.58 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. दूसरे नंबर एचएफ डीलक्स की 1,38,951 यूनिट्स बिकीं हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही एक्टिवा की 1,31,899 यूनिट्स बिकीं हैं. चौथे नंबर पर होंडा शाइन है.

 

वहीं पांचवें स्थान पर बजाज पल्सर, छठे पर टीवीएस एक्सएल हेवी ड्यूटी, सातवें पर सुजुकी एक्सेस, आठवें पर जूपिटर, नौवें पर बजाज प्लेटिना और 10वें स्थान पर सीटी 100 रही है.होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसके स्कूटर एक्टिवा से देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर का ताज छिन गया है.

टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स में अब हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर पहले स्थान पर पहुंच गई है. जब कि एक्टिवा दो पायदान खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है.

दिसंबर में बिक्री के मामले में टॉप 10 टू-व्हीलर्स में हीरो स्प्लेंडर पहले और हीरो की ही एक और शानदार बाइक Hero HF Deluxe दूसरे स्थान पर है.