Utter Pradesh

कार्यालय में मिला धमकी भरा पत्र: लिखा है- ‘कुंभ में लगी आग एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है

अलीगढ़:  अलीगढ़ के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में दो पत्र मिले हैं। जिसमें प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ का जिक्र किया गया है। पत्र में लिखा है कि कुंभ में लगी आग एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है। साथ ही पत्र में एबीवीपी, आरएसएस और भाजपा के लिए अभद्र टिप्पणी की है। मामले के बारे में गांधी पार्क थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अचल ताल स्थित एबीवीपी कार्यालय के निवासी शैलेंद्र प्रजापति ने थाना गांधी पार्क में तहरीर देते हुए कहा है कि सुबह 8.30 बजे कार्यालय पर आया तो गेट पर दो पत्र चस्पा थे। पत्र को खोलकर पढ़ा गया तो उसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आरएसएस और बीजेपी के बारे में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है।

कुंभ में लगी आग एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है
पत्र में प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ का जिक्र है। लिखा है कि कुंभ में लगी आग एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है। पत्र में पाकिस्तान, बांग्लादेश और फलस्तीन के लिए जिंदाबाद और भारत विरोधी बातें लिखा है।

एएमयू का भी पत्र में है जिक्र
मिले पत्र में एबीवीपी, आरएसएस और भाजपा को चेतावनी दी गई है कि एएमयू में घुसकर दिखाओ। पत्र में महिला व युवतियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।

Related Articles

Back to top button