मोदी-जिनपिंग के स्वागत के लिए सब्जियो का एक विशाल गेट सजवाया

महाबलीपुरम (Mahabalipuram) में आज शाम 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी  चीनी राष्ट्रपति शी जिनिपिंग (Xi Jinping) की मुलाकात होने वाली है महाबलीपुरम में इन दोनों नेताओं के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं

 

महाबलीपुरम में पंच रथ के पास मोदी-जिनपिंग के स्वागत के लिए बागवानी विभाग ने एक विशाल गेट को सजाया है इसकी सजावट में 18 प्रकार की सब्जियां  फलों का इस्तेमाल किया गया है इन फलों  सब्जियों को तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों से मंगाया गया है

विभाग के 200 स्टाफ मेंबर्स  ट्रेनी ने मिलकर 10 घंटे से ज्यादा समय तक इस गेट को सजाने में मेहनत की है चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोपहर 2.10 पर चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां उनके स्वागत के लिए केरल के मशहूर पारंपरिक नृत्य चेंदा मेलम को पेश किया जाएगा इसके लिए चेंदा मेलम नृत्य कलाकार एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं