Uttarakhand

ग्राउंड जीरो से लाइव रिपोर्ट देंगे अधिकारी, दिनों नहीं अब घंटों के हिसाब से होगा काम

देहरादून:38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की रिपोर्ट खेल अधिकारी अब ग्राउंड जीरो, यानी खेल स्थल से सीधे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए खेल मंत्री रेखा आर्या को करेंगे। खेल मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बचे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एक या दो दिन में नहीं, बल्कि घंटों के हिसाब दें। 22 जनवरी की शाम तक सभी बचे काम पूरे करने को कहा है। लाइव रिपोर्ट में सभी जिला खेल अधिकारी जुड़े थे।

वेन्यू मैनेजर देंगे सौंदर्यीकरण को फाइनल टच
खेल मंत्री ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम स्थित खेल सचिवालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में आयोजन स्थलों पर वेन्यू मैनेजर पहुंच गए हैं। उन्हें आयोजन स्थल सौंपे जा रहे हैं। वेन्यू हैंड ओवर का ज्यादातर काम कर लिया गया है, बाकी जगहों पर 22 जनवरी की शाम तक काम पूरा हो जाएगा। वेन्यू मैनेजर ही आयोजन स्थलों का अंतिम सौंदर्यीकरण करके फाइनल टच देंगे।

इंसेट खेल समाप्त होने तक जेई और एई आयोजन स्थल पर रुकेंगे
खेल मंत्री ने यह निर्देश भी दिए कि उनके जेई और एई आयोजन स्थल पर खेल समाप्त होने तक रुकेंगे, जिससे कभी भी जरूरत पड़ने पर उनसे काम लिया जा सके। पेयजल निगम व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि आपका काम पूरा हो गया है तो तुरंत उस स्थान को पूरी तरह डीप क्लीन करके खाली करें। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान खेल मंत्री को जब अधिकारियों ने बताया कि बचा काम एक दिन या दो दिन में हो जाएगा तो मंत्री ने उनसे कहा कि अब दिनों में नहीं घंटों में समय बताएं कि कब तक यह सारा काम पूरा कर लेंगे।

Related Articles

Back to top button