Entertainment

सद्गुरु ने की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ, बोले- ‘ये फिल्म युवाओं को देखनी चाहिए, इससे इतिहास…’

कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग में सद्गुरु यानी जग्गी वासुदेव भी पहुंचे। उनसे जब फिल्म के बारे में पूछा गया को उन्होंने कहा कि फिल्म के दोनों अभिनेता यहां हैं आपको उनसे पूछना चाहिए। हालांकि, यह फिल्म युवाओं को जरूर देखनी चाहिए, इससे हमें इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलता है।

कंगना की फिल्म के लिए बोले सद्गुरु
सद्गुरु ने कहा, उन्होंने कहा कि भारत में इमरजेंसी लगे 50 साल हो गए हैं, ऐसे में इतिहास को जानने के लिए ऐसी फिल्मों को देखना जरूरी है। इससे कुछ सवाल हमारे मन में आते हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी चीज को जज करने से बचना चाहिए। प्रश्न ये है कि हम जो कुछ सीख चुके हैं, वही काम फिर से हो रहे हैं। युवाओं के लिए यह फिल्म देखना बहुत जरूरी है, इससे हमें इतिहास के बारे में पता चलता है। यहां बैठकर किसी को भी जज करना बहुत आसान है, लेकिन इस फिल्म को में एक अभिनेता के साथ किसी बड़े किरदार को निभाना बहुत मुश्किल होता है।

अनुपम खेर ने कही ऐसी बात
अनुपम खेर ने इस फिल्म को लेकर कहा कि सद्गुरु हमारी स्क्रीनिंग में आए ये बहुत ही अच्छा महसूस कर रहे हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

फिल्म को लेकर बोलीं कंगना
कंगना ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी फिल्म देखने के लिए सद्गुरु जी आए, ये हमारा सौभाग्य है। फिल्म में मेरे साथ बहुत अच्छी क्रू और शानदार कलाकार रहे हैं। नेशनल विनिंग एक्टर के साथ काम करना हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। अगर मैं इतने अच्छे लोगों के साथ फिल्म बना सकती हूं तो क्या ही बात।

Related Articles

Back to top button