प्यारेलाल के भतीजे को विरासत में मिला संगीत का हुनर, सात साल की उम्र से शुरू किया सफर
आज कंपोजर मिथुन का जन्मदिन है। मिथुन का जन्म 11 जनवरी 1985 को मुंबई में हुआ। संगीतकारों के परिवार में जन्मे मिथुन के दादा पंडित रामप्रसाद शर्मा लोकप्रिय संगीत शिक्षक थे, जिन्होंने कई गायक संगीतकारों को संगीत की तालीम दी। उनके पिता, नरेश शर्मा मशहूर धवनि-संयोजक रहे। उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया। मिथुन के चाचा प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जोड़ी में एक थे। दादा, पिता और चाचा के नक्शे कदम पर चलते हुए मिथुन ने भी सात साल की उम्र में रिकॉर्डिंग स्टूडियो जाना शुरू कर दिया था।
11 साल की उम्र से ली संगीत की तालीम
मिथुन की उम्र जब महज सात साल थी तो उन्होंने अपने पिता नरेश शर्मा के साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो जाना शुरू किया। 11 साल की उम्र में उन्होंने संगीत सीखना शुरू किया। मिथुन के पिता अक्सर अपने कामों में व्यस्त रहा करते तो उन्होंने शुरुआत से ही मिथुन को अपने परिचित लोगों को पास संगीत की तालीम लेने भेजना शुरू किया। हालांकि, व्यस्तता से समय निकालकर वे खुद भी मिथुन की बनाई हुई धुनों को सुनते और फिर उनकी समीक्षा करते।
‘तेरे बिन’ गाने से मिली लोकप्रियता
मिथुन ने साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत पुनर्निर्मित गीतों से की। मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में फिल्म जहर के गाने वो लम्हे की कंपोजिंग के साथ की थी। मिथुन को सफलता ‘तेरे बिन’ गाने से मिली, जिसे आतिफ असलम ने गाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें उनका पहला स्टारडस्ट पुरस्कार भी मिला। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। मिथुन ने 2007 में अनवर फिल्म के लिए गीत बनाए, जिन्हें खूब सराहा गया। मिथुन ने कई फिल्मों का म्यूजिक दिया और मिथुन को इन पर प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हुईं।
आशिकी 2 के गाने ने दिलाई खूब शोहरत
साल 2013 में मिथुन को ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो’ के लिए काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली। इस गाने के लिए उन्हें उस साल सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के फिल्मफेयर, आइफा, जीआईएमए, जी सिने और मिर्ची म्यूजिक समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया। इसके बाद यारियां तथा सम्राट एंड कंपनी जैसी कुछ फिल्मों में एक-दो गाने बनाने के बाद मिथुन ने साल 2014 में ‘एक विलन’ फिल्म में संगीत दिया, जिसमें उनके बनाये गाने ‘बंजारा’, ‘जरुरत’ और ‘हमदर्द’ हिट रहे। मिथुन ने इसके अलावा अलोन, आल इज वेल, कयामत से कयामत, ट्रैफिक और शिवाय, हाफ गर्लफ्रेंड, कबीर सिंह, राधे श्याम और शमशेरा जैसी फिल्मों के लिए गाने तैयार किए।