Utter Pradesh

लखीमपुर खीरी में गैंगस्टर की मौत पर बवाल, पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ी भीड़

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र के गांव हुलासी पुरवा निवासी गैंगस्टर रामचंद्र की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद मंगलवार दोपहर बड़ा बवाल हो गया। रामचंद्र के परिवारजनों और ग्रामीणों ने पलिया निघासन स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां भांजकर उन्हें वहां से हटाया। बवाल के वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में युवक ट्रैक्टर पर बैठा दिख रहा है। ट्रैक्टर के सामने पुलिस की गाड़ी खड़ी है। पुलिसवाला कहता है कि थाने पहुंचकर तुझे बताता हूं। ट्रैक्टर की तरफ इशारा करते हुए कहता है कि इसे कनस्तर बना दूंगा। फिलहाल पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ का खदेड़ दिया है।

 

पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप
हुलासीपुरवा गांव निवासी रामचंद्र (40) पर अवैध रूप से शराब बनाने के आरोप में सात-आठ दिन पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उसके भाई दिनेश ने बताया कि रामचंद्र सोमवार शाम को दोस्तों मोहन, सुरेश और मुनेश के साथ लकड़ी बीनने गया था मझगईं थाने के सिपाहियों संग एक एसआई व निघासन कोतवाली के कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे।

रामचंद्र और उसके दोस्तों को मझगईं थाने ले गए। वहां रामचंद्र को बुरी तरह पीटा। हालत बिगड़ने पर पुलिस वाले उसे अपनी गाड़ी से निघासन सीएचसी लाए और छोड़कर फरार हो गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि जंगल में अवैध रूप से शराब बनाने की शिकायत पर उसे व उसके दोस्तों को हिरासत में लिया गया था। पिटाई का आरोप गलत है।

Related Articles

Back to top button