Utter Pradesh

‘संगम’ में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- सवाल उठाना विरोधियों का काम… नैतिक हक नहीं

लखनऊ: संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे संस्कृतियों के महाकुंभ ‘संगम’ का आगाज शनिवार को हो गया। गोमती नगर के समतामूलक चौराहे के निकट रिवर फ्रंट पर कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हो गया। शाम करीब 4 बजे डिप्टी सीएम केशव मौर्य कार्यक्रम में पहुंचें। उन्होंने भ्रमण करके स्टॉलों का अवलोकन किया।

संगम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अलग-अलग समाजों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।’संगम’ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उड़िया समाज के लोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करके जानकारी ली।

‘संगम’ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ओडिसा के लोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल में जाकर अवलोकन किया।’संगम’ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य अलग-अलग समाज के लोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पहुंचे तो उन्होंने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ‘संगम’ में लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करके जानकारी ली। संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृतियों के महाकुंभ ‘संगम’ में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। ‘संगम’ कार्यक्रम में कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य और अतिथियों का मन मोहा।

Related Articles

Back to top button