Utter Pradesh

बदायूं में कड़ाके की ठंड, परिषदीय स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश

बदायूं: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में मंगलवार से 15 दिन का शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। बदायूं जिले में 28 दिसंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं खत्म हो गईं, जिसका परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। शिक्षकों की ओर से छात्र-छात्राओं को 15 दिन का गृहकार्य भी दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। सोमवार को परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई होने के साथ अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। इसके बाद स्कूल बंद होने के साथ ही 15 दिन का शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया।

शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चे घर पर पढ़ाई कर सकें, इसके लिए बहुत से शिक्षकों की ओर से उन्हें 15 दिन का गृहकार्य भी दिया गया है। शीतकालीन अवकाश के बाद सभी स्कूल 15 जनवरी को निर्धारित समय पर खुलेंगे। शीतकालीन अवकाश शुरू होने को लेकर परिषदीय स्कूलों के बच्चे काफी उत्साहित हैं।

दिनभर छाया रहा कोहरा
जिले में सोमवार को दिनभर कोहरा छाया रहा। सूर्य के दर्शन नहीं हुए। सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। शहर में लोग जहां-तहां अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाएगा। सर्द हवा चलने से तापमान में भी गिरावट हो सकती है।

Related Articles

Back to top button