PoliticsUtter Pradesh
बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब अयोध्या में शांति… सभी ने कोर्ट के फैसले को स्वीकारा
अयोध्या: बाबरी मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में अब शांति है। अब यहां छह दिसंबर नहीं मनाया जाता है। पूरे देश के मुसलमानों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया है। अब कहीं कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अब हिंदू-मुसलमान साथ मिलकर रह रहे हैं। हमारे देश के लिए जरूरी है कि हिंदू-मुसलमान साथ मिलकर रहें।
अंसारी ने कहा कि अब न तो कोई विवाद रहा और न ही मुकदमा है। अयोध्या गंगा जमुनी तहजीब की धरती है। राम मंदिर बन चुका है अब कोई लड़ाई नहीं है।