DelhiNational

‘विधानसभा चुनाव के नतीजे पक्ष में नहीं आए तो EVM दोषी..’, अजित पवार ने महा विकास अघाड़ी पर कसा तंज

नई दिल्ली:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मुद्दे पर महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधा। पवार ने कहा, ‘संसदीय चुनावों में ईवीएम सही था, क्योंकि नतीजे हमारे (महा विकास अघाड़ी) पक्ष में आए। लेकिन विधानसभा में परिणाम अलग हैं तो अब वह ईवीएम को दोषी ठहरा रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी होगी और इसके लिए अब हमें और मेहनत करनी होगी। हम मेहनत करेंगे और सफलता हासिल करेंगे।’

दिल्ली हमारी अगली मंजिल: प्रफुल्ल पटेल

वहीं, राकांपा के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र में शानदार जीत हासिल करने के लिए अजित पवार और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं और महायुति को बधाई देता हूं। राकांपा देश की एक राष्ट्रीय पार्टी रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में पार्टी का विस्तार रुक गया था और पार्टी सिकुड़ गई थी। हाल ही में, हमने नगालैंड में जीत हासिल की। हमारे सात विधायक जीतकर आए और उसके बाद अरुणाचल प्रदेश में भी हमारे तीन विधायक जीते और हमें 10.6 फीसदी वोट मिले।’

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘अब हम तीन राज्यों में एक मान्यता प्राप्त पार्टी हैं। हम रुकेंगे नहीं और पार्टी को एक बार फिर से राष्ट्रीय पार्टी बनाने की दिशा में हमारी अगली मंजिल दिल्ली (विधानसभा चुनाव) है। हम चुनाव लड़ेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार हम अपना खाता खोलेंगे और सफलता हासिल करेंगे।’

Related Articles

Back to top button