CrimeUtter Pradesh

पत्थरबाजों और दंगाइयों के चेहरे पुलिस के किए उजागर, पोस्टर में दिख रही करतूत

संभल: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अब तक हिंसा में शामिल 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए गए हैं। इन पोस्टरों में ज्यादातर उपद्रवी पत्थर लिए और मुंह बांधे हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि वीडियो, सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज की जांच जारी है।

4 महिलाएं समेत 27 गिरफ्तार
पुलिस अब तक 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। एक महिला का पोस्टर भी जारी किया गया है, जो छत से पत्थर फेंकते हुए नजर आ रही है। यह महिला दीपासराय इलाके की है, जो सपा सांसद जियाउरर्हमान बर्क के निवास के पास का क्षेत्र है।

एडीजी बोले- जिनके हाथ में पत्थर दिखे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्दोषों को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन जिनके हाथों में पत्थर दिखे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उलमा ने दिया अमन का भरोसा
एडीजी ने शहर के उलमा और जिम्मेदार लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अपील की कि अपने क्षेत्रों में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करें। उलमा ने आश्वासन दिया कि वे अमन का पैगाम फैलाएंगे और जनजीवन सामान्य करने में सहयोग करेंगे।

व्यापारियों को दुकानें खोलने के लिए प्रेरित किया जाएगा
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि एडीजी ने उन व्यापारियों से संपर्क करने को कहा है, जिन्होंने बवाल के डर से अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। प्रयास किया जाएगा कि जल्द ही बाजार सामान्य रूप से खुल जाएं।

Related Articles

Back to top button