My CityUtter Pradesh

गंगा-गोमती एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच, पढ़ें रूट चार्ट और सब कुछ

लखनऊ: यूपी के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन ने 18 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी की बोगियां बढ़ाने का फैसला लिया है। यात्रियों को 10 जनवरी से लेकर पहली मार्च तक यह राहत मिलेगी।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14215/16 गंगा-गोमती एक्सप्रेस में जनरल के दो-दो कोच बढ़ाए जाएंगे। 14209/10 प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस में चार-चार कोचों का इजाफा होगा।

ट्रेन 14233/34 सरयू एक्सप्रेस में चार-चार और 04255/56 प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर स्पेशल में सात-सात कोच बढ़ाए जाएंगे। 14307/08 प्रयागराज संगम-बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में चार-चार सामान्य बोगियां बढ़ाई जाएंगी।

छह-छह जनरल कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे
04383/84 प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज पैसेंजर में चार-चार कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 14231/32 मनवर संगम एक्सप्रेस में चार-चार और 04245/46 प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज पैसेंजर में दस-दस कोच बढ़ेंगे। 14229/30 प्रयागराज संगम योगनगरी ऋषिकेश प्रयागराज एक्सप्रेस में छह-छह जनरल कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।

यात्रियों को मिलेगी राहत
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से लखनऊ-वाराणसी स्पेशल ट्रेन अब 22 जनवरी तक चलाई जाएगी। पहले इसका संचालन 22 नवंबर तक ही होना था। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04217 वाराणसी-लखनऊ वाया अयोध्या धाम स्पेशल व 04218 लखनऊ वाराणसी स्पेशल यात्रियों को राहत देगी।

Related Articles

Back to top button