CrimeUtter Pradesh

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

मुरादाबाद: रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव तीन दिन बाद रविवार को पुलिस को मिल गए। किशोरी का शव घटनास्थल से एक किमी दूर और महिला का शव गांव के नजदीक पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने परिजनों से दोनों शवों की शिनाख्त कराई।

कटघर थाना क्षेत्र के लोधीपुर बासु की रहने वाली किशोरी मोनिका और महिला क्रांति गांव की अन्य महिलाओं के साथ शुक्रवार को चारा लेने रामगंगा नदी पार कर रही थीं। नदी पार करते समय किशोरी और सात महिलाएं पानी के तेज बहाव के कारण डूबने लगीं।

गांव के लोगों ने तत्काल, निर्मला, रेखा, लक्ष्मी, शांति, साक्षी को बचा लिया, लेकिन मोनिका तथा क्रांति का पता नहीं चल सका। सूचना मिलने कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने एसडीआरएफ टीम को बुलाकर दो दिन रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

इस बारे में ग्राम प्रधान रामकिशोर सिंह ने बताया कि रविवार को रेस्क्यू आपरेशन के दौरान पानी में क्रांति का शव उतराता मिला। उसके शरीर पर बालू था। वहीं किशोरी मोनिका का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर विकनपुर के पास मिला।शवों को देखने के लिए नदी के तट पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल की माैत की झूठी खबर
सुरजननगर में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक युवक की मौत की झूठी खबर वायरल कर दी। युवक जब इसकी शिकायत आरोपी से की तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। सुरजननगर निवासी विकास शर्मा ने रविवार की शाम कोतवाली में शिकायतीपत्र दिया कि वह चिकित्सीय कार्य करता है और एक संगठन का अध्यक्ष भी है।

कहा कि गांव निवासी एक दूसरे कथित डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर उसकी मौत और अंतिम संस्कार के बारे में झूठी सूचना प्रसारित की। जब वह इसकी शिकायत लेकर आरोपी के पास पहुंचा तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने इसकी जांच सुरजननगर पुलिस चौकी के इंचार्ज को सौंपी है।

Related Articles

Back to top button