पिछले सीजन पांच करोड़ से ज्यादा वेतन वाले इन खिलाड़ियों को लगेगा झटका; आधार मूल्य पर बिकने की नौबत
आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है। इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। सूची में कुल 1,224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर हैं। सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं। इसमें से फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों का चयन करेंगे, जिन्हें वह नीलामी में चाहते हैं। इसके बाद उस फाइनल लिस्ट को एक क्रम में सजाया जाएगा। इससे पहले 31 अक्तूबर को सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी।
कुछ टीमों ने चौंकाने वाले फैसले भी लिए थे। इनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज करना शामिल है। इस साल नीलामी के लिए सभी टीमों को पर्स में 120 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी। रिटेंशन के मुताबिक, उनके पर्स से कुछ राशि कटी। फिलहाल पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा रकम बाकी है। इस साल नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी दिखेंगे, जिन्हें पिछले आईपीएल तक पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का वेतन मिल रहा था। हालांकि, इस बार उन्हें बेस प्राइस पर टीमें खरीद सकती हैं। आइए ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं…
1. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से खेले थे। तब उनका वेतन आठ करोड़ रुपये था। पृथ्वी ओपनर हैं, लेकिन पिछला सीजन उनके लिए बेहद खराब रहा था। उन्होंने पावरप्ले में कुछ अच्छे शॉट्स जरूर खेले, लेकिन बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो सके। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिल्ली के लिए आठ मैच खेले और उन्होंने 24.75 की औसत और 163.64 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 66 रन था और उन्होंने 30 चौके और पांच छक्के लगाए। इस साल उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये है।
2. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल भी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिलीज किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें पिछले साल मिनी ऑक्शन में 8.25 करोड़ में रिटेन किया था और आईपीएल 2024 में वह महज चार मैच ही खेले। चार मैचों में उन्होंने 16 की औसत और 112.2 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 32 रन का था। उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। हैदराबाद ने अपने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उनके पास राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं है। इस साल वह अपने बेस प्राइस में बिक सकते हैं।
3. उमेश यादव
अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को गुजरात टाइटंस ने 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह आईपीएल नीलामी में किसी भारतीय तेज गेंदबाज को मिली सबसे बड़ी राशि थी। उन्होंने पिछले सत्र में आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम के लिए केवल सात मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 26.25 की औसत से आठ विकेट चटकाए, जिसमें 10 की भारी इकॉनमी रेट शामिल है। 37 साल का यह खिलाड़ी भले ही टीमों की पहली पसंद नहीं हो, लेकिन फ्रेंचाइजी महाराष्ट्र में जन्में इस तेज गेंदबाज के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहेगी और बेस प्राइस में खरीद सकती है।
4. देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने 7.75 करोड़ में खरीदा था। वह एलएसजी के मध्य क्रम का हिस्सा थे। लखनऊ की टीम में वह कुछ खास नहीं कर पाए। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में सात मैच खेले और 38 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 5.43 का और स्ट्राइक रेट 71.70 का रहा। उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 13 कन था और उन्होंने एलएसजी के लिए पिछले सीजन में तीन चौके लगाए थे।