DelhiNational

ज्योतिरादित्य की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सिंधिया शासकों ने अंग्रेजों को दिया था समर्थन

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार किया और उन्हें याद दिलाया कि उनके पूर्वजों ने ब्रिटिश काल में ईस्ट इंडिया कंपनी का समर्थन किया था। विपक्षी पार्टी ने यह ताजा हमला सिंधिया की उस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर किया गया है, जिसमें उन्होंने पार्टी के नेता राहुल गांधी की आलोचना की थी।

राहुल गांधी ने लेख को साझा करते हुए क्या लिखा था
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का ‘भारतीय कारोबार के लिए एक नया सौदा’ शीर्षक के साथ लेख एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित हुआ। इसे राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर साझा करते हुए लिखा, “अपना भारत चुनिए: नौकरियां या कुलीन तंत्र? योग्यता या संबंध? नवाचार या डराना-धमकाना? पैसा बहुत लोगों के लिए या कुछ लोगों के लिए? मैंने इस पर लिखा है कि क्यों कारोबार के लिए नया सौदा एकमात्र विकल्प नहीं है। यह भारत के भविष्य की बात है।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लेख पर क्या प्रतिक्रिया दी
इसके बाद सिंधिया ने अपने ‘एक्स’ खाते पर इसी लेख में राहुल गांधी टैग करते हुए लिखा, “जो लोग नफरत बेचते हैं, उन्हें भारत के गौरव और इतिहास पर उपदेश देने का कोई हक नहीं है। राहुल गांधी का भारत की समृद्ध धरोहर के प्रति अज्ञान और उनकी उपनिवेशवादी मानसिकता अब हद पार कर चुकी है। अगर आप देश को ऊंचा उठाने का दावा करते हैं, तो भारत माता का अपमान करना बंद करें और महादजी सिंधिया, युवराज बीर टिकेंद्रजीत, किट्टुर चेन्नमा और रानी वेलुनचियार जैसे सच्चे भारतीय नायकों के बारे में जानें, जिन्होंने हमारी आजादी के लिए बहादुरी से संघर्ष किया।”

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किया पलटवार
सिंधिया की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, “महामहिम सिंधिया जी, आपने कंपनियों की मोनोपली (एकाधिकार) पर राहुल गांधी के हमले को कुछ ज्यादा ही निजी तौर पर ले लिया है। इन कंपनियों ने अपनी पकड़ से भारत के नवाबों और राजाओं व राजकुमारों को डराकर उन्हें गुलाम बनाकर भारत को लूटा था।” उन्होंने आगे कहा, “इतिहास के मुताबिक 1858 के स्वतंत्रता संग्राम में ग्वालियर के सिंधिया परिवार की जटिल भूमिका थी।”

Related Articles

Back to top button