Utter Pradesh

दीपावली पर 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा रोडवेज, इस रूट पर रहेगा सर्वाधिक जोर

दीपावली पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा। व्यस्ततम दिल्ली-कानपुर रूट पर 28 अक्तूबर से 450 बसें चलेंगी। रोडवेज के अधिकारियों ने अतिरिक्त बसें चलवाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

दीपावली, गोवर्धन व भाई दूज के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रदेश मुख्यालय स्तर से दिल्ली-कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा एवं लखनऊ रूट पर बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस रूट पर लोड फैक्टर 65 प्रतिशत से अधिक होगा उस पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। सभी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। हर बार की तरह चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की गई है। अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि आनंद विहार, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, कौशांबी डिपो, गांधीपार्क, मसूदाबाद, सारसौल सेटेलाइट बस स्टैंड पर यात्रियों को बसों में बैठाने के लिए प्रभारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। वर्कशॉप में खराब पड़ी बसों की मरम्मत कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button