Utter Pradesh
बलरामपुर में धारदार हथियार से मां-बेटे की हत्या, मृतक की पत्नी-बच्चे घर से गायब
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के सोनार गांव में मंगलवार को मां-बेटे की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर है।नगर कोतवाली के सोनार गांव में खेत के बीच बने मकान में रह रहे मुन्नू उर्फ रामलाल (45) व लखराजी (80) का शव कमरे में मिला है। मंगलवार की दोपहर इसकी जानकारी पुलिस को हुई है। मृतक की पत्नी व उसके बच्चे घर से गायब हैं।
प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक रंजिश का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी विकास कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।