National

‘उद्धव आधुनिक दुर्योधन, पार्टी बचाने के लिए राज ठाकरे पर डोरे डाल रहे’, शिवसेना का बड़ा हमला

मुंबई:  शिवसेना ने शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। शिवेसना के प्रवक्ता और पार्टी सांसद नरेश महस्के ने कहा कि उद्धव ठाकरे आधुनिक दुर्योधन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने अविभाजित शिवसेना में कभी भी राज ठाकरे को नहीं उभरने दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महस्के ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के घटते जनाधार से परेशान हैं और इसी लिए वे राज ठाकरे को अपने साथ लाना चाहते हैं।

‘शिवसेना यूबीटी में भीड़ खींचने वाला नेता नहीं बचा’
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इन दिनों राज ठाकरे की पार्टी मनसे और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी में गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में दोनों नेताओं ने संकेत दिए कि वे साथ आ सकते हैं और महाराष्ट्र की भलाई के लिए मामूली मुद्दों को नजरअंदाज कर सकते हैं। इससे राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ गया है। इस बीच शिवसेना सांसद नरेश महस्के ने कहा कि ‘शिवसेना यूबीटी में अब कोई भीड़ खींचने वाला नेता नहीं बचा है। ये अहसास होने के बाद ही राज ठाकरे को साथ लाने की कोशिश हो रही है। शिवसेना यूबीटी लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगह अस्तित्व के संकट से जूझ रही है।’

‘राज ठाकरे, शिवसेना यूबीटी के झांसे में नहीं आएंगे’
उद्धव ठाकरे को आधुनिक दुर्योधन बताते हुए महस्के ने कहा कि ‘उन्होंने (उद्धव ठाकरे) अपने भाई राज ठाकरे को कभी भी पार्टी में नहीं उभरने दिया, जबकि खुद बाला साहेब ठाकरे चाहते थे कि राज ठाकरे को पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिले, लेकिन उद्धव ठाकरे ने इसका पुरजोर विरोध किया।’ शिवसेना ने कहा कि ‘राज ठाकरे, कभी भी शिवसेना यूबीटी के झांसे में नहीं आएंगे। उन्हें अविभाजित शिवसेना से निकाला गया था, अब जब जहाज डूब रहा है तो वे चाहते हैं कि राज ठाकरे वापस आ जाएं, लेकिन राज ठाकरे बेवकूफ राजनेता नहीं हैं।’

Related Articles

Back to top button