‘अभी कोई गठबंधन नहीं हुआ है…’, मनसे से गठबंधन पर जाने क्या बोले संजय राउत

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति नई करवट लेती दिख रही है और राज्य में राज ठाकरे की पार्टी मनसे और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई है। अब इसे लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी दोनों पार्टियों में कोई गठबंधन नहीं हुआ है और सिर्फ भावुक बयानबाजी चल रही है।
क्या बोले संजय राउत
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि दोनों भाईयों (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) के बीच का रिश्ता अभी टूटा नहीं है। राउत ने कहा कि ‘अभी कोई गठबंधन (मनसे और शिवसेना यूबीटी) नहीं हुआ है, सिर्फ भावुक बयानबाजी चल रही है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भाई हैं। हम वर्षों तक साथ रहे हैं। हमारा रिश्ता अभी नहीं टूटा है। गठबंधन को लेकर दोनों भाई फैसला करेंगे। उद्धव ठाकरे ने जो कहा है, हम उसे स्वीकार करते हैं कि अगर हमें साथ आने की जरूरत होगी तो हम आएंगे।’
‘महाराष्ट्र के सम्मान पर हमला किया गया’
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उद्धव जी ने कहा है कि कुछ पार्टियां हैं, जो महाराष्ट्र की शुभचिंतक होने का दावा करती हैं, लेकिन वे महाराष्ट्र की दुश्मन हैं। उन्होंने बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना को तोड़कर महाराष्ट्र के सम्मान पर हमला किया है। ऐसी पार्टियों के साथ हमें कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए। तभी हम असली मराठी हो सकते हैं और महाराष्ट्र के लोगों की भी यही सोच है, जो उद्धव ठाकरे ने कहा।’
गौरतलब है कि जब मनसे और शिवसेना यूबीटी के संभावित गठबंधन को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘अगर दोनों साथ आते हैं तो हमें भी खुशी होगी। अगर लोग अपने मतभेद भुला देते हैं तो ये अच्छी बात है। इसके अलावा मैं और क्या कह सकता हूं।’