Entertainment

रेंगते हुए 100 करोड़ के पार पहुंची ‘सिकंदर’, जानें ‘एल 2 एम्पुरान’-‘छावा’ का कैसा रहा हाल

सिनेमाघरों के लिए बीता रविवार एक रोमांचक और सबक देने वाला दिन रहा। जहां कुछ फिल्में उम्मीदों के बोझ तले दबती नजर आईं, वहीं एक फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ से सभी को चौंका दिया। 06 अप्रैल 2025 को बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ और मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ जैसी बड़ी रिलीज से टिकट खिड़की पर धमाल की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही फिल्मों ने निराश किया। दूसरी ओर, ‘छावा’ ने अपनी शानदार सफलता की कहानी को और मजबूत करते हुए दर्शकों का दिल जीतना जारी रखा। आइए विस्तार से जानते हैं कि रविवार को इन फिल्मों का कलेक्शन कैसा…

‘सिकंदर’ का हाल बेहाल
लगभग 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार ‘सिकंदर’ की कमाई की रफ्तार शुरू से ही सुस्त रही है। शनिवार को महज तीन करोड़ 75 लाख रुपये कमाने के बाद रविवार को हल्का सुधार जरूर दिखा, लेकिन सलमान की स्टारडम को देखते हुए यह आंकड़ा बेहद कम माना जा रहा है। कई सिनेमाघरों में इसके शो को घटाया जा रहा है और कुछ जगहों पर इसे हटाकर दूसरी फिल्मों को मौका दिया जा रहा है, जो फिल्म की मुश्किल स्थिति को साफ बयां करता है।

रेंगते हुए पहुंची 100 करोड़ के पार
ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई ‘सिकंदर’ से फैंस को ब्लॉकबस्टर की उम्मीद थी, लेकिन 11वें दिन भी यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने रविवार को चार करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई दर्ज की, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन अब 102.5 करोड़ रुपये हो गया है।

‘एल 2 एम्पुरान’ का नहीं दिखा कमाल
मोहनलाल की बहुचर्चित फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ ने रविवार को तीन करोड़ 85 लाख रुपये का कारोबार किया। 11वें दिन यह आंकड़ा फिल्म की कुल कमाई को 98.35 करोड़ रुपये तक ले गया। 27 मार्च 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 180 करोड़ रुपये के बजट के साथ इस फिल्म को बनाया गया था, लेकिन यह भी दर्शकों का वैसा प्यार हासिल करने में असफल रही, जैसी उम्मीद की जा रही थी। विदेशी बाजारों में फिल्म को थोड़ी राहत मिली, लेकिन भारतीय दर्शकों के बीच खासतौर पर हिंदी भाषा राज्यों में यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी।

Related Articles

Back to top button