Main SlideUtter Pradesh

मुरादाबाद के नेजा मेले पर संकट, हिंदूवादी संगठन बोले- देशद्रोही की याद में नहीं होगा आयोजन

मुरादाबाद:नेजा मेला आयोजन को लेकर संभल का असर बुधवार को मुरादाबाद के बिलारी में भी दिखा। यहां भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर थांवला गांव में लगने वाले नेजा मेला पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की। हिंदू संगठनों के विरोध के चलते फिलहाल थांवला का नेजा मेला स्थगित हो गया है।

बिलारी थाना क्षेत्र के थांवला गांव के मोहल्ला पड़ाव में सय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह है। इसी दरगाह पर सदियों से नेजा मेला लगता चला आ रहा है। इस वर्ष आगामी दो अप्रैल से नेजा मेला शुरू होगा। ग्राम पंचायत थांवला द्वारा तीन दिन पहले बारह लाख रुपये में नीलामी करके नेजा मेला की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

थांवला में पहले से ही संभल के बाद नेजा मेला लगता रहा है। संभल में लगने वाला नेजा मेला शांति व्यवस्था के मददेनजर निरस्त कर दिए जाने के बाद बुधवार को बिलारी में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया कि सोमनाथ के मंदिर पर हमला कर लूटपाट करने वाले सय्यद सालार मसूद गाजी की याद में थांवला गांव में नेजा मेला लगता है। किसी भी देशद्रोही की याद में कोई मेला नहीं लगना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच के सिद्धार्थ शेखर और नितुल सिरोही, सनातन जागरण मंच के सचिन कुमार, मुनेंद्र कुमार और राजीव शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के विनोद सिंह, होली कमेटी के रामनिवास शर्मा, भाजपा के बिलारी मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता और नवैनी मंडल अध्यक्ष पारस शर्मा आदि मुख्य थे।

अनुमति के लिए नहीं मिला आवेदन: एसडीएम
उपजिलाधिकारी बिलारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि तहसील के थांवला गांव में इस वर्ष नेजा मेला आयोजन की अनुमति के लिए उन्हें कोई आवेदन नहीं मिला है। मेला कमेटी अथवा ग्राम पंचायत के किसी प्रतिनिधि ने भी कोई आवेदन उनके समक्ष नहीं किया है। एसडीएम के अनुसार थांवला गांव के संभ्रांत ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया है कि सर्व समाज की भावनाओं को देखते हुए नेजा मेला की अनुमति हेतु वह कोई आवेदन नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button