‘विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत की पदक तालिका बेहतर होगी’, खेल मंत्री मांडविया का बयान

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भरोसा जताया कि भारत सात से 17 मार्च तक इटली के तूरिन में होने वाले विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में अपने स्वर्ण पदकों की संख्या में सुधार करेगा। भारत विशेष ओलंपिक शीतकालीन खेलों के लिये 49 सदस्यीय टीम भेज रहा है जिसका आयोजिन पिछली बार 2017 में ऑस्ट्रिया में किया गया था जिसमें देश ने 37 स्वर्ण सहित 73 पदक जीते थे।
एथलीट छह स्पर्धाओं अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉसकंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट स्पीड स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो शूइंग में भाग लेंगे। भारतीय दल में 30 खिलाड़ी, तीन अधिकारी और 16 सहयोगी स्टाफ हैं। मांडविया ने ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा- मुझे इन खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिख रहा है। पिछले चरण में भारत ने 37 स्वर्ण पदक जीते थे और इस बार मुझे भरोसा है कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।