‘ग्रीनलैंड हमारा है, इसे खरीदा नहीं जा सकता….’, पीएम एगेडे का अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर पलटवार

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूटे बोरुप एगेडे ने बुधवार को कहा कि ग्रीनलैंड उनका है और उसे न तो लिया जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है। उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस संदेश के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका प्रशासन आर्कटिक द्वीप के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र को किसी न किसी तरीके से हासिल कर ही लेगा।
उनका यह सोशल मीडिया पोस्ट तब सामने आया, जब कुछ घंटे पहल ट्रंप ने कांग्रेस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड के लोगों से सीधे अपील की थी। एक हफ्ते बाद द्वीप के निवासी संसदीय चुनावों के लिए मतदान करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ग्रीनलैंड को लेकर क्या कहा
ट्रंप ने कहा, हम आपके अपने भविष्य को तय करने के अधिकार का मजबूती से समर्थन करते हैं और अगर आप हमें चुनते हैं, तो हम आपका अमेरिका में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम आपको सुरक्षित रखेंगे। हम आपको अमीर बनाएंगे। साथ में हम ग्रीनलैंड को उन ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, जिसकी आपने पहले कभी कल्पना नहीं की होगी। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सभी संबंधित लोगों के साथ काम कर रही है, ताकि इसे हासिल किया जा सके।’ उन्होंने कहा कि वह डेनमार्क से ग्रीनलैंड को हासिल करना चाहते हैं, जो लंबे समय से अमेरिका का सहयोगी है।