Utter Pradesh

द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पर निकले अक्षय का काशी में हुआ स्वागत, संभल से निकले हैं यात्रा पर

वाराणसी:  द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पर निकले अक्षय कुमार का कछवा रोड स्थित बम भोले मंदिर में स्वागत हुआ। कल्कि धाम संभल से संकल्प लेकर पदयात्रा पर निकले अक्षय ने बताया कि पिछले साल 2024 को संभल से वह द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले हैं।

महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वरनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर के दर्शन के बाद 25 फरवरी को महाकुंभ प्रयाग पहुंचे थे। कछवा रोड स्थित बम भोले मंदिर में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और यथार्थ गीता भेंट की।

काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना होने के दौरान मंदिर पर फल व प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक अशोक प्रधान रहे।

Related Articles

Back to top button