Entertainment

कार्तिक से सीधे भिड़ेगा यशराज का ये नया सितारा, अनुराग की फिल्म जैसी कहानी पर मोहित की फिल्म

हिंदी सिनेमा की जो खास बीमारी बरसों से लाइलाज रही है, वह ये है कि एक ही समय में एक जैसी कहानियों पर बड़े बजट की एक साथ दो फिल्में बनना। कभी कभी ये मामला ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ की तरह दोनों फिल्मों के निर्देशकों की आपसी सूझबूझ के साथ मिल बैठने से हिट भी हो जाता है लेकिन अदावत अगर मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा जैसी हो तो मामला ‘तूफान’ और ‘जादूगर’ भी हो जाता है या कहें कि ‘सावी’ और ‘जिगरा’ जैसा हो जाता है।

ताजा मामला है यशराज फिल्म्स और टी सीरीज की की अगली म्यूजिकल फिल्मों का। शीर्षक ‘आशिकी 3’ को लेकर मुकेश भट्ट की कंपनी विशेष फिल्म्स के साथ कानूनी लड़ाई में अटकी टी सीरीज एक म्यूजिकल फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ बना रही है। फिल्म की हीरोइन श्रीलीला हैं और इसके निर्देशक हैं अनुराग बसु। बताते हैं कि ठीक ऐसी ही एक कहानी पर यशराज फिल्म्स भी एक पिक्चर बना रहा है।

टी सीरीज और यशराज फिल्म्स की इन दोनों नई फिल्मों के हीरो गायक हैं। दोनों के हाल फिलहाल में जो दृश्य शूट हुए हैं, वे भी एक जैसे ही हैं। कार्तिक आर्यन का हाल ही में जो फर्स्ट लुक इस फिल्म से जारी हुआ है, उसमें वह सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं और इस दौरान परदे पर या फर्स्ट लुक पोस्टर पर कोई वैधानिक चेतावनी भी नजर नहीं आती। मुंबई में चर्चा है कि कार्तिक आर्यन को इसके लिए काफी मोटी रकम भी मिली है।

वहीं, यशराज फिल्म्स के लिए निर्देशक मोहित सूरी ने बीते दिन एक ऐसा दृश्य शूट किया है जिसमें कार्तिक के इस फर्स्ट लुक से कहीं ज्यादा ताजगी और कहीं ज्यादा ऊर्जा नजर आती है। ये दृश्य एक म्यूजिक फेस्टिवल का है और इसे रचने के लिए मौके पर मौजूद लोग बताते हैं कि करीब डेढ़ हजार जूनियर कलाकारों को इकट्ठा किया गया था। मोहित सूरी की ये वही फिल्म है जिससे निर्माता आदित्य चोपड़ा नए सितारे अहान पांडे को लॉन्च करने जा रहे हैं। अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान की ट्रेनिंग बीते चार साल से यशराज फिल्म्स में चलती रही है।

Related Articles

Back to top button