Utter Pradesh

नहाते समय पैर फिसलने से हुई घटना, नेपाल और राजस्थान से काशी घूमने आए थे पर्यटक

वाराणसी:वाराणसी जिले की कोतवाली थाना अन्तर्गत पंचगंगा घाट पर मंगलवार को नेपाल से काशी घूमने आए राजेश श्रेष्ठ (32) की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। राजेश के साथ आए उसके दोस्तों ने घटना की सूचना आसपास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और डीआरएफ की टीम की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी गई।

ये है मामला
नेपाल के जिला दुआखुर निवासी राजेश श्रृष्ठ पुत्र प्रेम बहादुर अपने चार दोस्तों के साथ काशी घूमने आया था। मंगलवार सुबह सभी पंचगंगा घाट पहुंचे। राजेश के दोस्तों ने बताया कि गंगा स्नान कर सभी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाने वाले थे। घाट पर नहाते वक्त राजेश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। वहां मौजूद दोस्त जब तक उसे बचाने की कोशिश करते तब तक वह डूब गया।

उधर, मामले को लेकर चौकी इंचार्ज प्रशांत गुप्ता ने बताया कि राजेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। मृतक के बड़े भाई राजू वाराणसी के लिए निकल गए हैं। परिवार के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

गहरे पानी में जाने से राजस्थान से आए युवक की मौत
आदमपुर थाना क्षेत्र के सक्का घाट पर मंगलवार को राजस्थान से आए अनिल जी स्वामी (26) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। नवी मंडी तहसील गड़साना (राजस्थान) निवासी अनिल के पिता भागीरथ स्वामी ने बताया कि परिवार के साथ वह काशी दर्शन के लिए आया था। सभी मच्छोदरी स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। सुबह अनिल और परिवार के लोग गंगा स्नान के लिए सक्का घाट पहुंचे थे। नहाते समय अनिल आगे चला गया। जिसके कारण वह डूब गया। अनिल को पानी में डूबता देख परिवार के लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। आदमपुर पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button